प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से वर्चुअल माध्यम से महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के मुख्य परिसर का शिलान्यास किया। उन्होंने हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार बने कुछ ही हफ्ते हुए हैं, लेकिन उनकी प्रशंसा देशभर में हो रही है। उन्होंने हरियाणावासियों को भरोसा दिलाया कि तीसरी बार बनी डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास को तीन गुणा गति से आगे बढ़ाएगी।