उ.प्र.विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से,अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

Uttar Pradesh

(लखनऊ UP)16दिसम्बर,2024.

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें सभी दलों में सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, राज्य सरकार मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। विधानसभा की कार्यवाही पूरे देश के लिए मानक और आदर्श पेश करती है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी दलों को जाता है। वहीं सीएम योगी ने विधानसभा के संचालन में अध्यक्ष सतीश महाना और सभी दलों के योगदान की सराहना की।

उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने की अपील। उन्होंने कहा कि सरकार भी सदस्यों के सुझावों पर अमल करने का प्रयास करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी सत्र में भी जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *