गूलर घाटी देहरादून में सोंग नदी के आसपास स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में 100 किलोग्राम कचरा साफ़ किया गया”

Uttarakhand News

आज दिनाँक 22 दिसंबर 2024 को देहरादून में पर्यावरण प्रहरियों द्वारा गतिविधि के महानगर संयोजक डॉ भवतोष शर्मा के नेतृत्व में गूलर घाटी देहरादून में सोंग नदी के आसपास स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में 100 किलोग्राम कचरा साफ़ किया गया”

इस अवसर पर सोंग नदी किनारे ‘नदी संरक्षण’ पर व्यापक विमर्श भी किया गया। डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि नदी संरक्षण में सामाजिक सहयोग के साथ नदी क्षेत्र को साफ़ रखने की बहुत आवश्यकता है तथा नदी के आसपास पौधारोपण करने से नदी क्षेत्र में भूजल रिचार्ज बढ़ेगा तथा हमारी नदियों में वर्ष भर स्वच्छ जल उपलब्ध रहेगा।
सरदान भगवान सिंह विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर शुभम शैली एसबीएस विश्वविद्यालय ने कहा कि हमको नदियों के आसपास नियमित स्वच्छता कार्यक्रम जारी रखने होंगे और आम जन मानस को इससे जोड़ना होगा।

इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर प्रद्युम्न घोषाल, एसबीएस विश्वविद्यालय ने कहा कि हमको अपने स्वभाव को पर्यावरण की दिशा में ले जाना होगा।

पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के शोध छात्र आकाश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण है तथा इस दिशा में शोध पर फोकस करना है।

इस अवसर पर सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय के क्षितिज राठौर, श्रेष्ठ चौधरी, उत्कर्ष कुकरेती, आदित्य भारती, आकाश, सागर कश्यप, नकुल प्रसाद, नितिक, सहित 15 लोगों ने गूलर घाटी में सोंग नदी किनारे स्वच्छता कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग कर लगभग 100 किलो ग्राम से अधिक कचरा एकत्र कर उचित स्थान पर पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *