आज स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर टिहरी गढ़वाल में विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया ।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैलियां निकाली गई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बहुउद्देशीय/विधिक सेवा शिविर आयोजित किया गया तथा जगह जगह वृक्षारोपण कर अमर शहीद श्रीदेव सुमन को श्रद्धाजंलि दी गई।
जिला मुख्यालय नई टिहरी में जिला कारागार के समीप आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, पुलिस एवं जिला कारागार के कार्मिकों, स्कूली बच्चों आदि द्वारा श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।
अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की शहादत को नमन करते हुए जिस तरह उनके द्वारा प्रजा के अधिकार/हितों के लिए 28 वर्ष के युवक श्रीदेव सुमन ने 84 दिन तक आमरण अनशन कर अदम्य साहस और निर्भीकता का परिचय दिया गया उसी प्रकार अधिकारी/कर्मचारी एवं आमजन को भी अपने कर्त्तव्यों का पालन करने को कहा गया, ताकि जनपद का समग्र विकास हो सके। श्रीदेव सुमन जी के जीवन मूल्यों से सीख लेकर अपने जीवन में चरिचार्थ करने को कहा गया।
प्रेस से मुखातिब होते अवगत कराया गया कि जनपद मुख्यालय स्थित श्रीदेव सुमन लाइब्रेरी के प्रथम तल का जीर्णोद्धार किया गया है, जिससे लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है। इसके भूतल पर भी रंग-रोगन का कार्य शुरू किया जायेगा, ताकि श्रीदेव सुमन लाइब्रेरी जनपद के मानचित्र पर उभर कर सामने आये। श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव जौल के लिए हुई घोषणाओं के क्रम में कई प्रोजेक्ट बनाये गये हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु जनप्रतिनिधियों से वार्ता की गई। इसके साथ ही गांव में आजीविका को बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित), अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, जेलर रामेश्वर सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, मीडिया प्रभारी भाजपा प्रमोद उनियाल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, पुलिस एवं जिला कारागार के कार्मिक, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।