केदार घाटी में भारी बारिश के कारण तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न पड़ावों पर फंसे श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने और भोजन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग कार्य कर रहे हैं।
अब तक 18000 फूड पैकेट्स, 35 हजार पानी की बोतलें और भोजन की व्यवस्था करवाई जा चुकी है। इसके अलावा जीएमवीएन और स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 582 लोगों को हेली सेवाओं से एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किया गया है और सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच 1500 से अधिक लोगों को मैनुअल रेस्क्यू किया जा चुका है।