(गोरखपुर UP)03अगस्त,2024.
एजेंसी के माध्यम प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य ट्रैक बाराबंकी-गोरखपुर के बीच फेंसिंग का काम तेजी से चल रहा है। इसके बाद अब गोरखपुर से छपरा रूट पर भी फेंसिंग का काम कराया जाएगा। हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए इस पूरे रूट को कैटल फ्री करना है, जिसके लिए फेंसिंग का काम कराया जा रहा है। फेंसिंग कराने से हादसों में भी कामी आएगी।
रेलवे ट्रैक खुला होने के चलते ग्रामीण क्षेत्र में लोग कहीं से भी इसे पार करने लगते हैं। इसके अलावा इस पर जानवर भी आ जाते हैं। इस वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं। लखनऊ से गोरखपुर होकर छपरा रूट पर राजधानी और वंदेभारत जैसी तेज गति से ट्रेनों को चलाने के लिए रूट को सुरक्षित किया जाना जरूरी है। क्योंकि तेज गति से चलने वाली ट्रेनों के मवेशियों से टक्कर के चलते डिरेल होने का भी खतरा रहता है। इसलिए पहले चरण में बाराबंकी से गोरखपुर के बीच फेंसिंग का काम कराया जा रहा है। पहले केवल स्टेशन या आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास ही फेंसिंग कराने की व्यवस्था थी, लेकिन अब पूरे ट्रैक को ही दोनों तरफ से कवर किया जाना है। सूत्रों ने बताया है कि बाराबंकी से गोरखपुर के बीच काम पूरा होने के बाद “गोरखपुर से छपरा” के बीच फेंसिंग का काम कराया जाएगा। फेंसिंग का काम पूरा होने पर रेल ट्रैक को मवेशी या आम लोग पार नहीं कर पाएंगे,जिससे हादसों में भी कमी आएगी(साभार अ.उ.एजेंसी)