लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जीवन और उपदेशों की प्रेरणा के बारे में बात की और राज्य की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।