वाराणसी में बटुक भैरव की भव्य आरती उतारी गई, दर्शनार्थियों का तांता लगा

National News Uttar Pradesh

वाराणसी: भगवान शिव के बाल स्वरूप बटुक भैरव के मंदिर में रविवार को भव्य आरती उतारी गई। 1008 दीपों और सवा किलो कपूर से उतारी गई इस आरती में 51 भक्त डमरू बजा रहे थे। मंदिर परिसर को हरियाली और जलविहार शृंगार से सजाया गया था और एक गुफा रूपी मार्ग बनाया गया था जिसमें सांप, बिच्छू, पक्षी आदि की सजावट की गई थी। बाबा की नयनाभिराम झांकी के दर्शन के लिए भोर से ही कतार लग गई थी और शयन आरती तक दर्शन पूजन का सिलसिला चलता रहा।

महंत राकेश पुरी ने बाबा की महाआरती 1008 बत्ती वाले दीपक एवं सवा किलो कपूर से उतारी। महाआरती के दौरान 51 भक्त डमरू बजा रहे थे। श्री बाबा बटुक भैरव के दरबार, गर्भगृह एवं मंदिर परिसर में हरियाली शृंगार तथा जल विहार झांकी की सजावट भव्य स्वरूप में की गई थी। मंदिर परिसर के बाहर गुफा रूपी मार्ग बनाया गया था। इसकी सज्जा में लगाए गए सांप, बिच्छू, पक्षी आदि जीवंतता का अहसास करा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *