बरेका में जलेगा 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकर्ण

Uttar Pradesh

बरेका सिनेमा हॉल के मैदान पर दशहरे पर दहन के लिए पुतलों का निर्माण शुरू हो चुका है। दो दशकों से पुतलों का निर्माण कर रहे शमशाद खान अपने पूरे परिवार के साथ पुतलों को आकार देने में जुट गए हैं। केंद्रीय खेल मैदान पर 12 अक्तूबर को रूपक के मंचन के बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। केंद्रीय खेल मैदान पर होने वाले ढाई घंटे के रूपक के लिए पात्रों का रिहर्सल शुरू हो चुका है।

विजयादशमी समिति बरेका के रूपक निदेशक एसडी सिंह के निर्देशन में पात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। गणेश वंदना से रूपक की शुरुआत होगी। यही एकमात्र ऐसा रूपक है जिसमें कोई भी पात्र संवाद नहीं बोलता है। मंच से संवाद बोला जाता है और पात्र केवल अभिनय करते हैं। रामवनगमन से रावण वध की लीलाओं का मंचन किया जाता है।

रूपक प्रसारण मंच:
व्यास- एसडी सिंह, गायक-वीएस पाठक, गायिका-सानिया मिश्रा, सृष्टि मिश्रा व अंजली दूबे, नाल- रसूल बाबा, पैड- राज सोनी, वाचक- आलोक सिंह, कृष्ण कु.मिश्रा व आदित्य वत्स, ग्रुप लीडर-राजन श्रीवास्तव व मीना साहनी होंगे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *