मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की आदत है झूठ बोलना और अपनी कमियों को दूसरों पर डालना। हरियाणा से दिल्ली को जाने वाले पानी का BOD लगभग 2-3 MG प्रति लीटर है, जबकि CLC नहर के ज़रिए जाने वाला पानी का BOD शून्य के बराबर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बताए कि दिल्ली बॉर्डर से ओखला तक जो पानी के 28 नाले जाते हैं, उनमें प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार है? केंद्र सरकार ने यमुना साफ़ करने के लिए दिल्ली सरकार को अब तक ₹6000 Cr से ज्यादा दिए हैं। पिछले 2 साल में ही दिल्ली सरकार को ₹3000 Cr मिले।
मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि केंद्र से मिले पैसे का दिल्ली सरकार ने क्या किया? सरकारी पैसे से शीशमहल बनाना और जनता के मुद्दों को नजरंदाज करना आम आदमी पार्टी की आदत बन गई है।