मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सिविल सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित शपथ समारोह में देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सरदार पटेल को याद करते हुए उन्हें शत्-शत् नमन किया। उन्होंने सिविल सेवकों का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस पर यह संकल्प लें कि हरियाणा के लोगों की जो भी अपेक्षाएं हैं, उन पर हम खरा उतरेंगे व उनकी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए हरियाणा को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर उनका जयंती वर्ष देशभर में मनाया जाएगा। अगले पूरे एक साल उनकी याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज इस अवसर पर सिविल सेवकों के रूप में हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी हरियाणावासियों की हर अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेंगे और मजबूती से हरियाणा को आगे बढ़ाएंगे।