(बलरामपुर UP)04नवंबर,2024.
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में रेलवे प्रशासन ने चार-चार फेरों के लिए गोरखपुर-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। इसके अलावा छठ पूजा के मद्देनजर बलरामपुर से होकर छपरा-लोकमान्य तिलक ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस तक जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की है। यह विशेष ट्रेन यात्रियों को त्योहारों के दौरान यात्रा के बेहतर विकल्प देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, और इसमें बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी।
तीसरे दिन सुबह पहुंचेगी बांद्रा टर्मिनस:
ट्रेन संख्या 05029 गोरखपुर से छह व 10 नवंबर को रात 9.10 बजे रवाना होगी। यह आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, सोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा और लखनऊ से होकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह पांच बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी तरह से ट्रेन संख्या 05030 बांद्रा टर्मिनस से चार, आठ व 12 नवंबर को सुबह 6.15 बजे चलकर लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर और तुलसीपुर के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी।
छपरा-लोकमान्य तिलक पूजा विशेष ट्रेन लगाएगी फेरे
मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छपरा-लोकमान्य पूजा विशेष ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया गया है। ट्रेन संख्या 05113 तीन, 10 व 17 नवंबर को प्रत्येक रविवार छपरा से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी।
यह मसरख, दिघवा दुबौली, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, पिपराइच, गोरखपुर, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी से होकर दोपहर 1.30 बजे तुलसीपुर व दोपहर 1.42 बजे बलरामपुर पहुंचेगी। बलरामपुर से गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, दूसरे दिन भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, नासिक, कल्याण से होकर सुबह पांच बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
लखनऊ होते हुए तीसरे दिन पहुंचेगी गोंडा
इसी तरह ट्रेन संख्या 05114 लोकमान्य तिलक से चार, 11 व 18 नवंबर को रात 8.15 बजे से चलेगी, जो थाणे, कल्याण, नासिक, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए तीसरे दिन रात 1.05 बजे गोंडा पहुंचेगी।
गोंडा से रात 1.57 बजे बलरामपुर व रात 2.47 बजे तुलसीपुर स्टेशन पहुंचेगी। तुलसीपुर से बढ़नी, सिद्धार्थनगर, आंनदनगर, गोरखपुर, पिपराईच, कप्तानगंज, पडरौना, थावे, दिघवा दुबौली व मसरख से होकर रात 12.15 बजे छपरा पहुंचेगी। 22 कोच की यह त्योहार विशेष ट्रेन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी(साभार एजेंसी)