मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गौवंश की संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष गौ-सेवा आयोग के लिए 400 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है, जिसे आगामी वर्ष में बढ़ाकर 510 करोड़ रुपये किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बेसहारा गौवंश की देखभाल की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 3 माह में सड़कों पर बेसहारा गौ-वंश दिखाई नहीं देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित गोपाष्टमी कार्यक्रम में बोले रहे थे। इस दौरान उन्होंने गौ सेवा की तथा तुलादान भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गौ-वन धाम गौशाला को अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।