मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज गुरुकुल कुरुक्षेत्र में आयोजित आर्य महासम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने के लिए युवा पीढ़ी को महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने आर्य समाज के प्रणेता महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वें जयंती वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की प्रगति तथा मानव कल्याण के लिए आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने आज इस दो दिवसीय आर्य महासम्मेलन में गहन विचार-मंथन किया है इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्य समाज के प्रगतिशील विचारों को उसी संकल्प, निष्ठा व समर्पण के साथ हर गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। इससे भारत आध्यात्मिक गुरू का अपना प्राचीन गौरव फिर से हासिल करेगा। इसी लक्ष्य के साथ हरियाणा में शिक्षा के स्तर को उन्नत करने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं।