सीएम योगी ने दिया तोहफा,25 फीसद तक बढ़े भत्ते

Uttar Pradesh

(लखनऊ UP)15मई,2025.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सचिवालय प्रशासन विभाग में तैनात अलग-अलग कैडर के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने इन कर्मचारियों और अधिकारियों के विशेष भत्तों में 25 फीसद की बढ़ोतरी की है. बुधवार को वित्त विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. योगी सरकार के इस फैसले फैसले 3500 से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

यूपी कैबिनेट की बैठक में सचिवालय प्रशासन विभाग में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों विशेष भत्ते बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी गई है. जिसके बाद वित्त विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए.

योगी सरकार के इस फैसले के बाद सचिवालय में कंप्यूटर तकनीशियन के विशेष भत्ते को अब 790 रुपये से बढ़ाकर 950 रुपये तक कर दिया गया है. इसके साथ ही सहायक समीक्षा अधिकारी और उनके समकक्ष वेतनमान अधिकारियों को जिन्हें अब तक विशेष भत्ते के तौर पर 1,070 रुपये दिए जाते थे, उसे बढ़ाकर 1,275 रुपये कर दिया गया है. इनके साथ ही समीक्षा अधिकारी का विशेष भत्ते में भी इजाफा किया गया है. इन अधिकारियों का विशेष भत्ता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 1,800 रुपये कर दिया गया है.

  • सचिवालय के अनुभाग अधिकारी के पदों के लिए विशेष भत्ता और उनके समकक्ष वेतनमान 1,880 रुपये से बढ़कर 2,250 रुपये हो गए है.
  • सचिवालय सेवा के लिए विशेष भत्ता और उनके समकक्ष वेतन पैमाने के अधिकारियों को अब 1,940 रुपये दिए जाते थे जिन्हें बढ़ाकर 2,350 रुपये से बढ़कर किए गए हैं.
  • सचिवालय सेवा उपसचिव के विशेष भत्ते को 2,070 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये किया गया है.
  • संयुक्त सचिव व उनके समकक्ष अधिकारियों का विशेष भत्ता 2,500 से 2,700 रुपये हो गया है.
  • सचिवालय सेवा के विशेष सचिव और इसके समकक्ष वेतनमान के अधिकारी को 2,500 रुपये विशेष भत्ता मिलता था, जो अब बढ़कर 3,000 रुपये हो गया है.

हिन्दी प्रभाग में अनुभाग के अधिकारी (हिन्दू और उर्दू) दोनों की अलग-अलग वरिष्ठता के आधार पर सूची बनेगी और प्रमोशन होगा. विशेष सचिव के 8 नए पद बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही अन्य विभागों सुरक्षा दल के अग्निरक्षक, विधानभवन की सिक्योरिटी, हेड सिक्योरिटी, लीडिंग फायरमेन का पौष्टिक आहार भत्ता भी बढ़ा दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *