सीएम सैनी की अध्यक्षता में हुई  बैठक में 2050 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट व विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई।

Hariyana

मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति, विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति तथा हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक में कुल मिलाकर 2050 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई।

बैठक में 729 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 36 करोड़ रुपये की बचत की गई है।

बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन, जीएमडीए, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), शुगरफेड, स्कूल शिक्षा और पुलिस विभागों से संबंधित कुल 49 एजेंडा रखे गए, जिसमें से 45 मंजूर किए गए।

बैठक में कैबिनेट मंत्री  महीपाल ढांडा,  विपुल गोयल, डॉ अरविंद कुमार शर्मा,  रणबीर गंगवा और  श्रुति चौधरी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव  राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के एसीएस  अनुराग रस्तोगी सहित विभागों के प्रशासनिक सचिव भी बैठक में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *