आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरा झारखण्ड के जमशेदपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा जिस प्रकार हरियाणा की जनता-जनार्दन ने तय किया कि हमें डबल इंजन की सरकार लानी है, ऐसे ही झारखण्ड का उत्साह यह बता रहा है कि यहां भी डबल इंजन की भाजपा-एनडीए सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में अवश्य आएगी।
उन्होंने जनसभा में आये जनसैलाब व असीम स्नेह के लिए जमशेदपुर वासियों का आभार व्यक्त किया ।