मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रयागराज तीर्थ की तर्ज पर गीतास्थली कुरुक्षेत्र को भी स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। इस कर्मस्थली को पुर्णतय स्वच्छ बनाने के लिए वे स्वयं भी स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे। सभी मिलकर इस धर्मक्षेत्र को स्वच्छ बनाएंगे।
मुख्यमंत्री गीता ज्ञान संस्थानम के सभागार में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तत्वाधान में समाजसेवी संस्थाओं को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने सभी संतों का स्वागत किया और सभी से अनुरोध किया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सरकार व प्रशासन का हर संभव सहयोग करें।