(गोरखपुर)19अगस्त,2024.
श्रावण मास के अंतिम सोमवार रक्षाबंधन का पर्व होने से भोले के भक्तों के लिए खास रहा। शिव की विशेष कृपा पाने के लिए सोमवार को उपवास रखने वाले भक्तों ने सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि किया। इसके बाद मंदिर जाकर भोले बाबा के दर्शन और पूजन किया।
भोलेबाबा को बेलपत्र, धतूरा, फूल, मिष्ठान आदि अर्पित किया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा। प्रमुख रूप से झारखंडी महादेव मंदिर, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, गोरखनाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों पर श्रद्धालु उमड़े।
इन मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार भी करना पड़ा। इसी तरह से मानसरोवर मंदिर, जगन्नाथपुर शिव मंदिर, काली मंदिर गोलघर स्थित शिवमंदिर समेत अन्य मंदिर स्थित शिवलिंग का अभिषेक करने को भी श्रद्धालुओं उमड़े।(साभार एजेंसी)