(प्रयागराज)19अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार कल से वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली लेन खुल जाएगी। सावन के महीने में कांवड़ियों के लिए प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की बाईं लेन आरक्षित की गई थी।
सावन का पावन महीना सोमवार को समाप्त होने के साथ ही प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की बाईं लेन पर मंगलवार से आमजन का आवागमन शुरू हो जाएगा।
प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की बाईं लेन सावन के महीने में कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई थी और उस पर आमजन की आवाजाही के लिए प्रतिबंध लगा हुआ था। इस वजह से सिर्फ एक लेन से ही आमजन आ-जा रहे थे।
इस संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि भीड़ के दबाव का आकलन किया जाएगा। पूरी संभावना है कि मंगलवार से प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की बाई लेन आमजन के आवागमन के लिए खोल दी जाएगी।(साभार एजेंसी)