हरियाणा में 2 लाख लोगों का अपने घर का सपना जल्द साकार होने वाला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार योजना का खाका तैयार कर रही है। योजना के तहत जमीन से वंचित योग्य प्रार्थियों को गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
इस संबंध में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक श्री जे गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के धरातल पर क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे अपना घर बनाकर सुरक्षित व सम्मानित जीवन जी सकेंगे।