उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 10 वर्ष पूर्ण होने पर नई दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा- 2024’ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना। उन्होंने इस मिशन की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ ने देश को खुले में शौच की शर्मनाक विवशता से मुक्त करने में बड़ी भूमिका निभाई है और यह मिशन आज एक जन आंदोलन बन चुका है।